हिंदुस्तान, फरवरी 8 -- दुनिया को ‘गणतंत्र’ देने वाली गौरवशाली वैशाली से लगातार पांच बार सांसद रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने देश को गरीब कल्याण की महत्वपूर्ण ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ (नरेगा) की सौगात दी थी। सियासत और मतदाताओं की नब्ज पर गहरी पकड़ रखने वाले रघुवंश बाबू को ब्रह्म बाबा की उपमा दी जाती थी। संसद में वैशाली का लगातार छह बार प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्विजय नारायण सिंह ने संयुक्त राष्ट्र में भारतीय संसदीय दल का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र का मान बढ़ाया था। इन दोनों शख्सियतों की वैशाली की सियासी पिच पर लंबी पारी रही। मुजफ्फरपुर जिले से पांच विधानसभा सीटें साझा करने वाली वैशाली सीट की सियासत हमेशा अगड़ों के हाथ में रही। हालांकि, भगवान महावीर की जन्मस्थली और बुद्ध के आखिरी प्रवचन का गवाह रही वैशाली अब भी तरक्की के नक्शे पर उचि...