गौरीगंज, फरवरी 11 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता बिना परमिट अवैध रूप से आम का पेड़ काटे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए इसमें शामिल पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एसआई संतोष कुमार मिश्रा की टीम को बीती शाम पुहिला तिवारी का पुरवा मजरे कुण्डा नेवादा में आम के पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने की सूचना जरिये मुखबिर मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कटान स्थल से 15 अदद हरे आम के कटे बोटे, एक अदद कुल्हाडी और एक अदद लकड़ी काटने की मशीन बरामद की। पुलिस टीम ने मौके से लकड़ी काटने में संलिप्त तीन अभियुक्तों इशरार अहमद निवासी पूरे मलिक, फक्की उर्फ अशफाक निवासी पूरे बस्ती मजरे भनौली और सुहेल निवासी ग्राम पलिया पूरब थाना मुसाफिरखाना को गिरफ्तार किया। एसएचओ विनोद कुमार सिंह ने बताया...