सोनभद्र, फरवरी 9 -- सोनभद्र, संवाददाता।राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित खनिज बैरियर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक पालिथिन से ढका हुआ था। वाहन चालक ने बताया कि इसमें फ्लाई ऐश है। लेकिन शक होने पर टीम ने वाहन का पीछा करने लगी। इसी बीच चालक ने टीम के वाहन को कट मारकर भागने लगा। इसी बीच कुछ दूर जाने पर चालक वाहन खड़ा करके जाम का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसम मामले में पुलिस ने खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ल की तहरीर पर वाहन चालक, वाहन मालिक व स्टेन क्रशर मालिक नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में खनन सर्वेक्षक ने आरोप लगाया कि अवैध परिवहन तथा ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से लोढ़ी उप खनिज बैरियर पर जांच की जा रही थी। इसी बीच एक पालीथिन से ढका हु...