शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- बड़ा गांव में ट्रांसमिशन 132 केवीए बिजलीघर के पीछे स्थित गेहूं के खेतों में से निकली विद्युत लाइन के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं के खेतों में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि फायर स्टेशन पुवायां की दमकल गाड़ियां बंडा गई होने के कारण जिला मुख्यालय फायर स्टेशन पर सूचना दी। वहां से गाड़ियां काफी विलंब से आ पाईं। तब तक ग्रामीणों के द्वारा जैसे तैसे खेतों की जुताई करके आग को बढ़ने से रोका गया। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद एवं सुनील का 8 एकड़ खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई है। खेत बटाईदार जगतार सिंह एवं अरविंद ने बताया कि लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...