बिजनौर, अप्रैल 24 -- हनुमान जन्मोत्सव पर जालीवाला मंदिर में भगवान हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया। इस मौके पर पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री के नेतृत्व में हनुमान जी की वेषभूषा में छोटे बालक ने केक काटा। यजमान कृष्ण कुमार अरोड़ा, सत्यम अरोड़ा और उनके परिवार के द्वारा हनुमान जी को भोग लगाया गया। मंदिर में भगवान के भक्तों ने हनुमान चलीसा का पाठ किया। भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया। पीपल के पत्तों की राम लिखी माला, चना, गुड़, पान का बीड़ा, चमली के फूल अर्पित किए। महिलाओं ने हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया और प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...