नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- भारतीय ग्राहकों के बीच होंडा के टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई होंडा के टू-व्हीलर की बिक्री में 81.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान होंडा एक्टिवा कंपनी की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर रही। होंडा एक्टिवा ने बीते महीने कुल 1,55,931 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान होंडा एक्टिवा की बिक्री में 15.88 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन रही। इस दौरान होंडा सीबी शाइन ने 1265.79 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,20,080 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। आइए जानते हैं होंडा के टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- XUV3XO Vs नेक्सन Vs सोनेट Vs वेन्यू Vs ब्रेजा; माइलेज में कौन सी SUV बेहतर?होंडा...