बिजनौर, मार्च 27 -- पार ब्रह्म परमेश्वर पब्लिक स्कूल फूलसंदा से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे एक दिन की आध्यात्मिक की यात्रा पर गए। बाबा फुलसंदे वालों ने प्रार्थना पढ़कर बच्चों को रवाना किया। इस मौके पर बाबा फुलसंदे वालों ने कहा कि आज के विद्यार्थी को अपने इतिहास का भी पता होना चाहिए पढ़ाई के साथ-साथ वेदों का भी अध्ययन करना चाहिए हमारे महापुरूषों ने कैसा जीवन दिया और हमें क्या शिक्षा दी यह भी जानना चाहिए और हमें अपने प्राचीन ऋषि मुनियों संतो और अपने गुरु के सत आचरण को ही अपनाना चाहिए। स्कूल की ओर से आध्यात्मिक यात्रा में लता, सुषमा, इंदिरा, राहुल, कुलबीर, वरुण त्यागी परब्रह्म आदि रहे। बच्चों ने कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर व तारकेश्वर मंदिर लैंसडाउन के दर्शन किए। स्कूल के 55 बच्चे शामिल रहे जिनके भोजन प्रसाद की व्यवस्था ललित चौधरी व सतेंद्र चौधरी ...