रामपुर, फरवरी 19 -- उत्तर व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बापू मॉल की दुकानों को शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि बापू मॉल शुरू होने से पालिका की आमदनी बढ़ जाएगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल(सोनी) के नेतृत्व में व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा कि उनका संगठन काफी समय से बापू मॉल शुरू करने की मांग कर रहा है। लेकिन अभी तक मॉल चालू नहीं हो सका है। उनका कहना था कि बापू मॉल शुरू होने से पालिका को करीब दस लाख रुपये महीने की प्राप्ति होगी। ज्ञापन में कहा है कि शहर की पुरानी इमारतें पिछले काफी समय से खाली हैं। इन इमारतों में आरडीए कई हजार दुकानें तैयार करा सकता है। ज्ञापन में रजा इंटर कालेज, पुरानी तहसील, नेहरू पालिका इंटर कालेज, हामिद स्कूल, नाहिद सिनेमा और शाहबाद गेट स्थित कोठी भूत बंगला का हवाला दिय...