रांची, अप्रैल 4 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के लांदुप पंचायत अंतर्गत बाण्डी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान बाण्डी गांव में ग्रामीणों ने बताया कि सोलर जल योजना वर्षो से खराब है। पीने की पानी के लिए सम्पूर्ण गांव डाड़ी पर निर्भर है। जो अब लगभग सुखने के कगार पर है। ग्रामीणों ने कहा कि एक पानी टंकी को कुछ दिन पहले ही अपने खर्च पर मिस्री बुला कर ठीक करवाया था। लेकिन फिर भी ठीक से पानी की आपुर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके कारण समस्त ग्रामीण परेशान है। वहीं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सदस्यों ने आश्वसन दिया कि ऊक्त समस्या को लेकर अधिकारियों तक रखी जाएगी। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण जल्द किया जा सके। इस बीच मौके पर विलसन तोपनो, सुषमा भेंगरा, जोसेफ मुंडा सहित काफी...