मऊ, फरवरी 13 -- मऊ। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला गया है। मंगलवार की भोर में तेज हवा संग बारिश होने के साथ ही दिनभर बादल आसमान में उमड़-घुमड़ करते रहे। बादलों को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। आसमान में बादल छाए रहने से दलहनी व तिलहनी फसलों पर लाही व माहू कीटों के प्रकोप तेजी से बढ़ने की आशंका बनी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे दिन सूर्यदेव और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। हवा से गलन बढ़ी तो लोगों की एक बार फिर कंपकपी छूट गई। रुक-रुक कर खिल रही धूप भी हवा के आगे बेअसर रही। बारिश के बाद कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को दिन साफ होने के साथ ही तिलहनी व दलहनी फसलों पर सल्फर का स्प्रे करने की सलाह दी है। पिछले एक सप्ताह से दिन में धूप खिल जाने से मौसम का मिजाज बदल गया था, जिसे देखकर ऐसा ल...