रामपुर, अप्रैल 28 -- आंनद कांवेन्ट स्कूल में अभिभावकों की काउसलिंग सत्र का आयोजन किया गया । बच्चों को फास्ट-फूड से बचने की सलाह दी। गाजियाबाद से आईं मनु गोस्वामी ने अभिभावकों को पढ़ाई के साथ शिष्टाचार और एक अच्छा नागरिक बनने के टिप्स दिए। टाइम टेवल के हिसाब से बच्चों की पढ़ाने की सलाह दी। अभिभावकों को सलाह दी कि अपने बच्चों को फास्ट-फूड कतई न दें। बल्किफल और हरी सब्जियां ही खिलाएं। ताकि, बच्चे स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत रहें। मनु गोस्वामी ने अभिभावकों को गणित, अग्रेंजी, विज्ञान और हिंदी विषयों का महत्व भी बताया । इस अवसर पर विधालय के डायरेक्टर पीयूष प्रकाश सक्सेना, प्रधानाचार्या आभा सक्सेना और उप प्रधानाचार्य सिद्धांत मिश्रा भी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...