लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ, संवाददाता। नारी शक्ति वंदन कानून और महिला स्वास्थ्य-स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने विकास नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं से संवाद किया। स्वाति फाउंडेशन की ओर से आयोजित संवाद में उन्होंने कहा कि आधी आबादी को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ धरातल पर उतारने के लिए बच्चियों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। स्वाति सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारा समाज और विशेष रूप से राजनीतिक दल स्वाभाविक रूप से पितृ सत्तात्मक व्यवस्था की ओर झुकते हैं। इसी सोच को बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी आबादी के सशक्त हस्ताक्षर के रूप में नारी शक्ति वंदन कानून को लाएं हैं। इसकी बदौलत महिलाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को प्रभावी तरीके से सामने लाने में मदद मिलेगी। पीरियड्स ...