बरेली, फरवरी 21 -- नवाबगंज। कुंडरा कोठी गांव के रिछा-जहानाबाद मार्ग पर विजयपाल मकान में ताला लगा कर परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी बीच चोरों ने ताले तोड़घर में घर रखे पांच हजार रुपए, सोने के बुंदे, कुकिंग गैस सिलेंडर,बैट्री व एलसीडी चुरा कर लिया। मंगलवार को जब वह आए तो घर के ताले टूटे थे, घर का सामान गायब था। घटना की तहरीर विजयपाल की ओर से कुंडरा कोठी पुलिस चौकी में दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...