नई दिल्ली, मार्च 12 -- अमेरिकी दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) की भारत वापसी को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई मीडिया रिपोर्ट्स और हालिया फोर्ड इंडिया के संकेतों ने कंपनी की भारत में 2 साल से अधिक समय बाद वापसी की संभावनाओं को प्रबल बना दिया है। बता दें कि फोर्ड ने साल 2021 में भारत से अपने कारोबार को समेट लिया था। भारतीय ग्राहकों के बीच कंपनी की फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) सबसे लोकप्रिय एसयूवी थी। फोर्ड एंडेवर का मार्केट में मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होता था। बता दें कि कंपनी अपनी अपडेटेड एंडेवर के साथ भारत में वापसी कर सकती है। आइए जानते हैं क्या कुछ बदल सकता है फोर्ड एंडेवर के भारतीय वेरिएंट में।विदेशों में एवरेस्ट के नाम से बिकती है एंडेवर जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ग्लोबली एंडेवर को एवरेस्ट के ना...