नई दिल्ली, मार्च 17 -- बीते कुछ सालों से धीरे-धीरे भारतीय ग्राहकों के बीच भी कार खरीदते समय सेफ्टी एक इंपॉर्टेंट फैक्टर बनता जा रहा है। कई कंपनियां अपनी कारों में सेफ्टी रेटिंग से कोई समझौता नहीं करती। कारों की सेफ्टी चेक करने के लिए मौजूदा समय में ग्लोबल NCAP एक पॉपुलर ऑर्गेनाइजेशन है। हालांकि, भारत में कुछ ऐसी भी कारें हैं जो बिक्री में तो बहुत आगे रहती हैं लेकिन सेफ्टी के लिहाज से उन्हें बेहद घटिया रेटिंग मिली है। इस जानते हैं ऐसी ही 5 कारों के बारे में विस्तार से।Maruti WagonR इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर है जिसने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के अप्रैल महीने से लेकर फरवरी के दौरान अब तक कुल 1,83,810 यूनिट कार की बिक्री की है। हालांकि, ग्लोबल NCAP ने मारुति सुजुकी वैगनआर को एडल्ट सेफ्टी के लिए 1-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लि...