देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार ब्लॉक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जोगम में गुरुवार को फाइलेरिया रोगियों व नेटवर्क सदस्यों को रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता नियन्त्रण (एमएमडीपी) के बारे में प्रशिक्षित किया गया। यहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फाइलेरिया के 17 मरीजों को एमएमडीपी किट प्रदान की गयी। फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों को उपचार और देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई के बारे में समझाया गया।सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि ने कहाकि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के साथ हाथीपांव प्रबन्धन का भी कार्यक्रम चल रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार लगातार पांच साल तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन ही श्रेष्ठ उपाय है। उन्होंने कहा कि फाइ...