पाकुड़, फरवरी 12 --  झारखंड में फाइलेरिया की दवा का सेवन करने से बच्चों की बिड़ने का मामला सामने आया है। पाकुड़ सदर प्रखंड के मदनमोहनपुर पंचायत के साहापुर गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा सहापुर स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र की छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया की दवा लंच खिलाने के बाद खिलाई गई था। दवा खिलाने के बाद लगभग 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। दवा खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ने की शिकायत करते हुए गांव में हंगामा शुरू हो गया। गांववालों ने ग्रामीण गांव की सेविका, शिक्षक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पर बेवजह दवा खिलाने के आरोप लगाए। मामले की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुफरान आलम एवं डीएमओ डॉ. केके सिंह को दी गई। टीम एंबुलेंस लेकर गांव पहुंची। वहीं, ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधि...