घाटशिला, फरवरी 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर और खेड़ुआ पंचायत के तीन गांव में विधायक निधि से तीन योजनायों का शिलान्यास किया। जबकि विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर कर शिलान्यास किया। जिसमें जुरमुही गांव में स्थित तालाब में घाट निर्माण कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया। जामशोला गांव में डीप बोरिंग का शिलान्यास किया। खेड़ुआ गांव में चैपाल मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया।इस मौके पर हिमांशू सोम,गौतम नायक,दुर्गा मन्ना,पिंटू दत्त,गणेश हांसदा,बिल्लू मन्ना समेत गांव के सभी लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...