गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- गाजियाबाद। मिलावटी सामग्री और पौष्टिक भोजन के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें अधिकारियों ने छात्रों के साथ संवाद किया। टीम ने छात्रों को देखने, स्पर्श, सूंघने के स्तर पर शुद्ध और सामग्री में अंतर करना सिखाया। बच्चों को जंक फूड से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। टीम ने बच्चों को हाथ धोने का महत्व और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। सीएफएसओ एनएन झा ने बताया कि स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर छात्रों के साथ संवाद किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...