प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 9 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।तहसील क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी वकील अहमद ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मांग किया है कि जल निगम विभाग की गांव में पेयजल के लिए हो रही बोरिंग को बंद कराया जाय। आरोप है कि जल निगम की बोरिंग से क्षेत्र की दर्जनों सिंचाई वाली मशीन बंद हो जाएंगी। जिसके कारण लोगों का जीविकोपार्जन प्रभावित होगा। जनहित में देखते हुए इस बोरिंग को अन्यत्र क्षेत्र में कराया जाना नितांत आवश्यक है। एसडीएम शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कर्मियों को आदेश किया। अगर कोई अन्य स्थान मिले तो जनहित में देखते हुए इसे दूर लगाया जाना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...