नई दिल्ली, मार्च 18 -- Petrol Diesel Price 18 March 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और आचार संहिता भी लग चुकी है। इस बीच सरकारी ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। आज यानी सोमवार 18 मार्च को भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 83 रुपये लीटर से भी कम रेट पर मिल रहा है। जबकि, डीजल का रेट 80 रुपये लीटर से भी कम है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार हैं। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मई वायदा 85.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, डब्ल्यूटीआई का अप्रैल वायदा 81.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये ली...