भागलपुर, अप्रैल 18 -- बिहार में इमेरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत डायल 112 के वाहनों की स्टीयरिंग अब पूर्व सैनिक  संभालेंगे। उनकी संख्या 3171 होगी। राज्य के सभी जिलों में जरूरत के अनुसार सेवानिवृत सैनिक चालकों की मानदेय पर बहाली होगी। इसको लेकर गृह विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। वितंतु एवं तकनीकी सेवाओं के डीआईजी ने इसको लेकर सभी जिलों को लिखा है। अपने-अपने जिलों में वैसे सेवानिवृत सैनिक चालकों का पता करने को कहा गया है। उनकी लिस्ट मिलते ही बहाली की प्रक्रिया पूरी कर डायल 112 के वाहनों को चलाने की जिम्मेदारी सेवानिवृत सैनिक चालकों को मिल जाएगी। राज्य में डायल 112 की सेवा शुरू होने  से आम नागरिकों को सहूलियत हो रही है। इन जिला सैनिक बोर्ड्स के तहत आते हैं सभी जिले, संपर्क करेंगे पुलिस अधिकारी   पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहि...