लखनऊ, फरवरी 5 -- एंटी भू-माफिया जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में डीएम का निर्देश लेखपाल कहां जाएंगे इसकी बनाई जाएगी डायरी, एसडीएम को जिम्मेदारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने सख्त निर्णय लिए हैं। सोमवार को जिलास्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स को डीएम ने निर्देश दिया कि बिना पुलिस के समन्वय के कोई लेखपाल पैमाइश करने नहीं जाएगा। साथ ही लेखपाल कहां जाएंगे इसकी डायरी बनाई जाएगी। यह जिम्मेदारी तहसीलों के एसडीएम को सौंपी गई है। कलेक्ट्रेट के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कई सख्त निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया है कि कोई भी लेखपाल बिना कोर्ट के ऑर्डर एवं दोनों पक्षों को सूचित किए बिना पैमाइश के लिए नहीं जाएगा। साथ ही बिना कानूनगो की उपस्थिति...