नई दिल्ली, फरवरी 12 -- अपनी 12 मांगों लेकर किसान दिल्ली कूच करने को तैयार हैं। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठन इस आंदोलन में शामिल होने वाले हैं। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया है। ऐसे में दिल्ली हरियाणा पुलिस ने भी इनसे निपटने की हर संभव तैयारी कर ली है। किसान आंदोलन को रोकने के लिए हरियाणा के 22 में से 15 जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। सोनीपत जिला प्रशासन ने भी पेट्रोल पंपों को किसानों के ट्रैक्टरों में 10 लीटर से अधिक डीजल न भरने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा किसान आंदोलन में शामिल होने वाले हजारों को किसानों को रोकने के लिए दो बड़े स्टेडियम को अस्थाई जेल में बदल दिया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम और डबवाली में गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम क...