भागलपुर, फरवरी 26 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कमलघोराई स्थित उत्तरवाहिनी गंगा तट पर आयोजित नौ दिवसीय श्री शक्ति महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल खुटनाशी पहाड़ होते हुए सलेमपुर, मैनाबाड़ी, दुबौली होते हुए तिवारी टोला पहुंचा। वहां से वापस गंगा तट पहुंच कलश में जल भरा गया और यज्ञ स्थल पहुंच कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में जदयू के प्रदेश महासचिव विभूति गोस्वामी, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास, झूंपा सिंह, भुलन दुबे, शेखर पांडे, हिमाचल तिवारी, रामनगीना तिवारी, विवेक कुमार, परमात्मा तिवारी आदि शामिल थे। यज्ञ के संरक्षक बाल संत त्यागी जी महाराज हैं। सोमवार को यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञाचार्य वाराणसी के पंडित हरेंद्र शास्त्री हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...