मेरठ, मई 10 -- गढ़ रोड स्थित पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को क्रांति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने वाचन प्रतियोगिता में बताया कि 10 मई 1857 को मेरठ की क्रांति धरा से आजादी के लिए संघर्ष का बिगुल बजा था। क्रांतिकारियों की कोई जाति और मजहब नहीं था, उनमें एक जुनून था केवल आजादी जिसे उन्होंने प्राणों की आहुति देकर हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद 1947 में उन्हें कामयाबी हासिल हुई। प्रबंधक मनोरमा में बच्चों को क्रांति दिवस के बारे में विस्तार से बताया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पराक्रम हाउस, द्वितीय स्थान पर ओजस हाउस और तृतीय स्थान पर तेजस हाउस की छात्राएं रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...