लातेहार, अप्रैल 24 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के बाजकुम स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थाई लोक अदालत के सदस्य शकील अख्तर व विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शकील अख्तर ने विद्यार्थियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाईन एवं टोल फ्री नंबर 1098,बच्चों के अधिकर, कर्तव्य, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बच्चों का मानसिक शोषण आदि की जानकारी दी। एलएडीसी के अधिवक्ता राजेश यादव ने बच्चों को डीएलएसए के कर्तव्य, संविधान की रूपरेखा व पोक्सो एक्ट की जानकारी दी। एलएडीसी के अधिवक्ता राहुल कुमार गुप्ता ने बच्चों को संवि...