पटना, फरवरी 28 -- बिहार कांग्रेस ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ जाने वाले विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को भी सूचना दी जाएगी। दोनों की विधायकी को रद्द करने के लिए स्पीकर नंद किशोर यादव को पत्र लिखा जाएगा। बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी। दल बदलने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराया जाएगा या नहीं, इस पर स्पीकर फैसला करेंगे। बता दें कि पार्टी के दोनों विधायकों ने मंगलवार को पाला बदलकर सत्ता पक्ष का दाम थाम लिया था।  सिद्धार्थ सौरव पटना के बिक्रम से विधायक हैं। पिछले दिनों फ्लोर टेस्ट से पहले जब बिहार के कांग्रेस विधायकों को बाहर शिफ्ट किया गया तो वे हैदराबाद नहीं गए थे। वहीं, मुरारी गौतम चेनारी क्षेत्र से ...