मेरठ, फरवरी 18 -- मेरठ। पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते शहर में भीषण जाम लग गया। सबसे ज्यादा हालत परीक्षा छूटने के बाद हुए। परीक्षा केंद्रों से एक साथ हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर आ गए। ऐसे में वाहनों का अत्यधिक लोड बढ़ने से सड़क पर वाहन आमने-सामने फंस गए। ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने के लिए सड़क पर दौड़ती दिखी। शनिवार सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे तक पुलिस भर्ती परीक्षा का शहर के 35 केंद्रों का आयोजन था। इसमें 38 हजार के करीब परीक्षार्थी अपने निजी वाहन व अन्य वाहनों से परीक्षा देने पहुंचे। इससे शहर की सड़क पर वाहनों का लोड़ बढ़ गया और शहर में जाम लगना शुरू हो गया। पहले तो जाम परीक्षा केंद्रों के बाहर लगा। इसके बाद धीरे-धीरे जाम ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया। बेगमपुल, जीरो माइल चौराहा, लालकुर्ती पैंठ एरिया, वेस्ट एंड रोड, मेरठ कॉलेज च...