देवरिया, अप्रैल 6 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम।छात्रों को स्किल सिखाने के लिए अब परिषदीय विद्यालयों में कौशल केंद्रों के रुप में विकसित किया जाएगा। इसे इसके लर्निंग बाय डूइंग के लिए जिले के 16 ब्लाक और नगर क्षेत्र के दो-दो विद्यालयों का चयन किया गया है। जहां पर छात्रों को विज्ञान के साथ उपके मनपसंद विषय के कौशल के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे छात्रों को आगे सहयोग मिल सके। इसके लिए चयनित सभी 34 विद्यालयों में एक-एक कक्ष को आरक्षित किया गया है। जिसमें दिल्ली की एक संस्था समानों की आपूर्ति करेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप विद्यालयों को कौशल केन्द्रों (skill hub) के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके प्रथम चरण में जिले के प्रत्येक ब्लॉक और नगर क्षेत्र से 2 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों का चयन...