मऊ, फरवरी 15 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के भुवालीपुर निवासिनी मंजू राय पत्नी स्व. निशिकान्त राय ने न्यायालय में गुहार लगाई कि पड़ोसियों ने रास्ते के विवाद में प्रार्थिनी व उसके बहुओं को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, जहां भी उचित न्याय नहीं मिला। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मधुबन पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी किया। आदेश के उपरांत पुलिस ने चार महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...