दरभंगा, मई 7 -- दरभंगा। रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिडटाउन की ओर से मंगलवार को अंतर विद्यालीय क्विज इनक्विजिटिव का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें नौ टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।क्लब के अध्यक्ष डॉ. कैलाश सिंह ने बताया कि पहले राउंड में कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे जो समसामयिक घटना, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति, स्पोर्ट्स, साहित्य एवं मनोरंजन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित थे। इनक्विजिटिव के अध्यक्ष विशाल गौरव ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल 19 मई को आयोजित किया जाएगा। उसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 30 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपए की घोषणा की गई है। इसके अलावा दर्शकों को भी कई ऑडियंस प्राइज दिए जाएंगे। क्लब के को...