मुजफ्फर नगर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। उधर मार्च माह में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नौ सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। यह प्रेक्षक लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का ब्यौरा रखेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे का अध्ययन करने के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुढाना में नितेश शर्मा, निरीक्षक कार्यालय सहायक आयुक्त, चरथावल में सारांश शर्मा निरीक्षक कार...