मथुरा, फरवरी 17 -- ग्राम पंचायत नौहझील द्वारा अब दुकानदारों से स्वच्छता कर वसूला जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इससे पंचायत की आय बढ़ेगी व साफ सफाई भी रहेगी। जानकारी देते हुए ग्राम सचिव केशव देव ने बताया कि पंचायत की आय बढ़ाने के लिए आगामी 20 फरवरी से ग्राम पंचायत की अभी दुकानों से 50 रुपये प्रतिमाह स्वच्छता कर वसूला जाएगा। सभी दुकानदारों कूड़ेदान में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डालें। गाड़ियों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जायेगा। सार्वजनिक जगह गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। पूरे कस्बे में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...