नई दिल्ली, फरवरी 7 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत मोबिलिटी शो 2024 में नई नेक्सन i-CNG पेश की है। यह मारुति सुजुकी ब्रेजा के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश की जाने वाली कंपनी-फिटेड सीएनजी किट के साथ देश की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है। फिलहाल तो इस सेगमेंट का नेतृत्व ब्रेजा सीएनजी कर रही है। हालांकि, नेक्सन i-CNG के साथ पेश की जाने वाली तकनीक अलग है। कंपनी को उम्मीद है कि यह मार्केट में तहलका मचाएगी। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं कि ब्रेजा सीएनजी और नेक्सन सीएनजी में कौन सी सीएनजी एसयूवी आपके लिए बेस्ट है। यह भी पढ़ें- सिर्फ 31 दिन में 4 लाख से ज्यादा बाइक सेल कर ये कंपनी फिर बनी नंबर-1, इसे राजगद्दी से हटा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! मारुति...