नई दिल्ली, फरवरी 28 -- भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी प्रीमियम सेगमेंट की कारों और सेफ्टी फीचर्स के लिए पहचानी जाने वाली स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, अब कंपनी भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। मौजूदा समय में टाटा नेक्सन, टाटा पंच और मारुति ब्रेजा इस सेगमेंट में खूब बिक्री करती है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने अपकमिंग स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम और फीचर्स को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। आइए जानते हैं क्या है कंपनी का भारत को लेकर पूरा प्लान।फैमिली सेफ्टी से नहीं होगा कोई समझौता बता दें कि स्कोडा ऑटो भारत में पॉपुलर कुशाक और स्लाविया की जबरदस्त बिक्री करती है। स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने भारत में नए युग...