पटना, मार्च 13 -- लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान कभी भी हो सकता है। सूत्रों की मानें तो बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो गया है। नीतीश कुमार की जेडीयू को 16, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को हाजीपुर समेत चार सीटें देने की बात सामने आ रही है। इस बीच  दिल्ली में पत्रकारों के साथा बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है। पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है। मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल पर फैसला हो गया है और जल्द ही इसकी...