नई दिल्ली, फरवरी 18 -- बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच स्कोडा (Skoda) के कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। स्कोडा की स्लाविया और कुशाक भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। हालांकि, पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में स्कोडा की मोस्ट पॉपुलर SUV कोडियाक ने सिर्फ 53 यूनिट बेचकर सबको हैरान कर दिया। इस दौरान सालाना आधार पर स्कोडा कोडियाक की बिक्री में 72.96 पर्सेंट की गिरावट आई। जबकि ठीक 1 साल पहले जनवरी, 2023 में कोडियाक ने 196 यूनिट बिक्री की थी। आइए जानते हैं स्कोडा कोडियाक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से। 5–स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है एसयूवी 

बता दें कि स्कोडा कोडियाक एक 7–सीटर कार है। स्कोडा कोडियाक में 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता ह...