नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- मारुति वैगनआर के नाम 2023 में सबसे ज्यादा नंबर-1 कार बनने का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं, एक फाइनेंशियल ईयर या एक साल में भी ये सबसे ज्यादा बिकी है। हालांकि, देश में नंबर-1 रहने वाली इस वैगनआर की डिामंड देश के बाहर मार्च में बिल्कुल भी नहीं रही। दरअसल, पिछले महीने 31 दिनों में मारुति ने वैगनआर की सिर्फ 43 यूनिट एक्सपोर्ट कीं। इससे ये पता चलता है कि विदेशी ग्राहकों को वैगनआर उतनी पसंद नहीं आ रही। मारुति के लिए बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाले मॉडल हैं। विदेशी बाजारों में मारुति के जो मॉडल कम बिके उसमें मारुति XL6 की 10 यूनिट और मारुति ब्रेजा की 41 यूनिट शामिल हैं। भारतीय बाजार में 66,000 रुपए का डिस्काउंटबात करें वैगनआर पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इस पर पर कंपनी 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 2...