देहरादून, अप्रैल 9 -- सोने और चांदी की कीमतों में रिकार्ड तेजी जारी है। सोने की कीमतों में रोजाना प्रति तोला औसतन पांच सौ से आठ सौ रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। इसवक्त सोने की कीमतें(24 कैरेट) 73,200 रुपये तोला पहुंच गई हैं, वहीं चांदी 83,900 रुपये किलो हो गया है।नवरात्र की शुरुआत के साथ लोग आभूषण खरीदने के लिए बाजार आने लगे हैं। मई में अक्षय तृतीय का पर्व हैं, लिहाजा इस दौरान आभूषणों की बिक्री बढ़ेगी। लेकिन सोने और चंदी की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी से आम लोग परेशान हैं। सर्राफा कारोबारी गौरव रस्तोगी ने बताया कि मान लीजिए जो सोने का आभूषण एक माह पहले दो लाख रुपये का था, आज उसकी बिक्री 2.25 लाख रुपये में हो रही है। उन्होंने बताया कि एक माह में सोना आठ हजार रुपये तोला तक महंगा हुआ है। अनुमान है कि सोने की कीमतें 80 हजार रुपये तोला तक ब...