मिर्जापुर, अप्रैल 4 -- विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। श्री विंध्य पंडा समाज की बुधवार को मां के मंदिर के छत पर स्थित कार्यालय पर हुई आम सभा की बैठक हुई। इसदौरान वासंतिक नवरात्र मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई। कहा गया कि मेले में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिला प्रशासन और श्री विंध्य पंडा समाज के संयुक्त सहयोग से नवरात्र मेला सकुशल कराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान 24 घंटे मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा। श्री विंध्य पंडा समाज के सदस्यों को अपने वेष-भूषा व जारी पहचान कार्ड के साथ रहना होगा। पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक ने कहा कि मेले के दौरान मंदिर पर तीर्थ पुरोहित पान मसाला खाकर मं...