नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- नया फोन खरीदने जा रहे हैं और तय नहीं कर पा रहे कि किस डिवाइस के लिए जेब ढीली करनी चाहिए तो कुछ बातों पर गौर करें। इन बातों का ध्यान रखते हुए आप ना सिर्फ बेस्ट डिवाइस खरीद पाएंगे, बल्कि बाद में होने वाली किसी तरह की दिक्कत से भी बचे रहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि किन 10 बातों का ध्यान रखते हुए आप बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं।बजट सबसे पहले अपना बजट तय करें। मार्केट में कई तरह के फोन उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती हैं। अपनी जरूरतों और जेब के अनुसार फोन चुनें।जरूरतें साथ ही अपनी जरूरतों पर विचार करें। आप फोन का इस्तेमाल किसके लिए करेंगे? गेमिंग, फोटोग्राफी, सोशल मीडिया, या फिर और किसी काम के लिए? अपनी इन जरूरतों के अनुसार फोन की स्पेसिफिकेशंन चुनें।ब्रैंड मार्केट में कई ब्र...