बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कलवारी थानाक्षेत्र के एक गांव में पत्नी नकदी और जेवर लेकर चंपत हो गई तो पति शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंच गया। एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए पत्र में पति ने कहा है कि पांच साल पहले उसका विवाह संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव में हुआ था।बताया कि शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत हुई थी। वह महाराष्ट्र के पुणे में मेहनत मजदूरी करता है। 17 अप्रैल को पत्नी बिना कुछ बताये 76 हजार रुपये नकद और जेवर-गहने लेकर अपने भाभी के भाई के साथ मायके चली गई। जब पत्नी को लेने ससुराल गया तो पत्नी को भेजने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी गई। मोबाइल पर फोन भी नहीं उठाया जाता। कोई भी अनहोनी हो सकती है और उसे किसी षड़यंत्र में फंसाया जा सकता है। जांच कर कार्रव...