चाईबासा, अप्रैल 24 -- वैशाख ध्यान कार्यक्रम का आयोजन पिल्लई हाल चाईबासा में जीएमसीकेएस प्राणिक हीलिंग सेंटर चाईबासा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि मनदीप कौर तथा विशिष्ट अतिथि रजनी मोहता तथा जीएमसीकेएस प्राणिक हीलिंग सेंटर चाईबासा की संचालिका सुलेखा साव एवं प्रीति रुंगटा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। वैशाख ध्यान का आध्यामिकता में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है इस आध्यामिकता को ध्यान के द्वारा प्राप्त करने के लिए यह प्राणिक हीलिंग सेंटर के द्वारा एक प्रयास था। इसमें चाईबासा शहर के लगभग 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह ध्यान का कार्यक्रम संध्या 4 बजे से लेकर 6:30 तक चली। सुलेखा साव ने प्राणिक हीलिंग के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की प्राणिक हीलिंग नो टच नो ड्रग थेरेपी है। इसके माध्यम से मनुष्य के विभिन्न ब...