बहराइच, फरवरी 8 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में एक नवंबर से चल रही धान खरीद की समय सीमा समाप्त हो गई। निर्धारित सीमा के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष 1.62 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई। धान खरीद के मामले में प्रदेश में सातवें व मंडल में बहराइच पहले पायदान पर रहा है। इस बार उपज का बेहतर दाम मिलने की वजह से किसानों का रुख मंडियों के बजाए सरकारी क्रय केंद्रों पर रहा। जिससे पिछले दो सालों की अपेक्षा धान खरीद का दायरा बढ़ा है। जिले में 1.75 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 144 क्रय केंद्र विभिन्न एजेंसियों के खोले गए थे। इन केंद्रों पर एक नवंबर से खरीद शुरू हुई थी। अब तक 22488 किसानों से 1.62 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। जो कि लक्ष्य से कम है, लेकिन मंडलीय जिलों में बहराइच धान खरीद करने में अव्वल है, जबकि प्रदेश में सातवां स...