चम्पावत, फरवरी 12 -- एसएसबी सितारगंज की 57वीं वाहिनी की ओर से भारत-नेपाल सीमा से लगे गांवों की महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शुरू हो गया है। दो सप्ताह तक चलने वाले प्रशिक्षण के तहत 35 महिलाओं को विभिन्न तरह के कढ़ाई वर्क की जानकारी की जाएगी। कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर सैलानीगोठ में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार ने किया। कमान अधिकारी ने कहा कि सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी प्रशिक्षण, शैक्षिक भ्रमण व कृषि उपकरण व खेल सामग्री आदि उपलब्ध कराने जैसे कार्यक्रम आयोजित करता है। प्रशिक्षण का समापन 24 फरवरी को होगा।--

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...