गंगापार, मार्च 4 -- सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को जनवरी माह से वेतन नहीं मिलने से हजारों लोगों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनके ऊपर होमलोन, पर्सनल लोन, बच्चों की फीस, माता पिता की दवा सहित अन्य कई घरेलू खर्च हैं, फिर भी दो महीने से वेतन न मिलने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। कई बार शिक्षकों द्वारा विभाग से जानकारी मांगी गई, मगर किसी ने उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दी। वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। परिवार में दाल आटे का संकट पैदा हो गया है। मेहनत और ईमानदारी से नौकरी करने के बाद भी उन्हें पिछले पांच माह से नियमित वेतन नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों को नियमित समय से वेतन न देकर कभी एक महीने का दिया जाता है, तो कभी दो महीने का दे दिया जाता है। शिक्षक संघ के नेताओं एवं ...