सहारनपुर, अप्रैल 27 -- ई समर्थ पोर्टल पर छात्रों की जानकारी को अपलोड किया जाएगा। इसके लिए मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी ने कदम उठाने शुरु कर दिए है। इसी के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा। जिसमें विवि से चुने गए सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का आयोजन 29 व 30 अप्रैल को होगा। दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें विवि की ओर से वीसी समेत पांच सदस्य भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में सदस्यों को पोर्टल पर स्टूडेंट लाइफ साइकिल माड्यूल को लेकर अहम जानकारी दी जाएगी। गत दिनों मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में विवि को ई समर्थ पोर्टल पर छात्रों समेत अन्य जानकारी अपलोड की जाएगी। जिसमें छात्रों की सभी जानकारी होगी। इसके साथ ...