नई दिल्ली, मार्च 11 -- देसी स्मार्टफोन मेकर लावा की ओर से भारतीय मार्केट में पिछले सप्ताह इसका कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला बजट फोन पेश कर दिया गया है। इस डिवाइस को कंपनी Lava Blaze Curve नाम से लेकर आई है और इसकी पहली सेल आज 11 मार्च की दोपहर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू हो रही है। इसमें 64MP कैमरा सेटअप और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। लावा के नए स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इस कर्व्ड डिस्प्ले पर Dragontrail Star 2 की सुरक्षा दी गई है और 800nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। बीच में दिए गए पंच-होल में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें- बेस्ट कैमरा फोन्स की तलाश...