देवरिया, फरवरी 5 -- देवरिया, निज संवाददाता।जिले के सभी निकाय और 288 गावों में आधुनिक लाइब्रेरी बनेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग भूमि की तलाश कर रहा है। डीआईओएस ने माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को गांव में प्रधान से मिलकर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है। जिससे जानकारी विभाग को भेजा जा सके। बड़े शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों में भी लाइब्रेरी देखने को मिलेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी बनेगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरु कर दिया है। जिले में पहले चरण में सभी नगर पंचायत के साथ ही 288 गांवों में लाइब्रेरी बनाने की योतना है। इसके लिए गांव में भूमि चिन्हित करने के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दिया गया है। पत्र आने पर डीआईओएस ने जिले के सभी राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य को अपने अपने ब्लाक के गां...